न्यूयार्क में दो सिख युवकों पर हमला
न्यूयॉर्क। भारतवंशी और दक्षिण एशियाई लोग अमेरिका में सबसे प्रभावशाली प्रवासी समूह हैं। इसके बावजूद इस समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। न्यूयॉर्क में मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में हुई फायरिंग की वारदात के बीच इसी शहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले सिख युवकों पर हमला किया गया। ताजा मामले की बात करें तो न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स इलाके में दो सिख युवकों को निशाना बनाया गया। जानकारी के मुताबिक दोनों सुबह की सैर पर निकले थे तभी अचानक उन पर हमला कर दिया गया। बीते 10 दिन पहले इसी इलाके में सिख समुदाय पर हमला हुआ था। ताजा मामला सामने आने के बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन हमलों की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पिछले साल 2021 में आए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में हेट क्राइम के करीब 4500 से ज्यादा मामले सामने आए थे जिसमें सबसे ज्यादा मामले मौखिक उत्पीड़न के थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com