विदाई भाषण दे रहे इमरान: रेहम खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि आखिरी गेंद तक खेलूंगा। अब 3 अप्रैल को इसका फैसला होगा। इमरान खान का कहना है कि आखिरी गेंद तक खेलूंगा। भ्रष्टाचारी आएंगे या हम देखेंगे। इस पूरे मसले पर इमरान खान की एक्स वाइफ रेहम खान ने कहा यह पूरा का पूरा विदाई भाषण जैसा लग रहा था, लग क्या रहा था वही था। मुझे लगता है कि हम उनका खेल समझते हैं क्योंकि टीवी स्क्रीन रोकने का यह उनका आखिरी मौका है, जिसे वो कई सालों से करते आ रहे थे। 2018-22 तक कैसे मीडिया घराने उन्हें कवरेज करते रहे। उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि हममें से किसी को कोई कवरेज न मिले। वास्तव में वह मेरे पत्रकारिता करियर या यहां तक कि किसी शो में अतिथि भूमिका को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे, जिसने भी मुझे अतिथि के रूप में लेने की हिम्मत की, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़े। रेहम ने आगे कहा कि वह राजनीतिक शहीद बनना चाहते हैं। वे इस पूरे मामले को अमेरिकी साजिश दिखाना चाहते हैं। उनके चेहरे के पीछे बहुत से भ्रम छिपे हैं। उन्होंने गरिमापूर्ण तरीके से इस्तीफा देने का विकल्प नहीं चुना जबकि संख्याबल उनके खिलाफ है। ये उनके व्यक्तित्व में नहीं है। ये शब्द उनकी डिक्शनरी में है ही नहीं, हालांकि ये इमरान खान के पोलिटिकल करियर का अंत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने 31 मार्च की रात राष्ट्र को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने नेशनल असेंबली में बहुमत खोने के बावजूद संकेत दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही जोर देते हुए कहा कि वह रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का सामना करेंगे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com