वाराणसी में हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’संपन्न !
हिन्दू राष्ट्र का संकल्प लेकर 20 हिन्दू संगठन हुए एकजुट !
वाराणसी - वर्ष 1976 में भारत पर लादी गई धर्मनिरपेक्षता दूर हटाकर पुनः एक बार ‘हिन्दूबहुल भारत में वर्ष 2025 में धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो’ ऐसा संकल्प लेकर 3 अप्रैल को वाराणसी के आशापुर में स्थित अर्चना गार्डेन में ‘प्रांतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ संपन्न हुआ ! इस अधिवेशन में बिहार, उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश के लगभग 20 हिन्दू संगठनों के 100 हिन्दुत्वनिष्ठ सम्मिलित हुए ।
शंखनाद, दीप प्रज्वलन तथा और वेदमंत्र से अधिवेशन का आरंभ हुआ । इसके उपरांत अखिल भारतीय धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री श्री. जगजीतन पांडेय जी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिन्दुआें का दमन किया जा रहा है । हिंदुओं को अपने धर्म की शिक्षा का अधिकार नहीं दिया गया है । अतः भावी पीढ़ी धर्म संस्कारों से वंचित है अतः अपने धर्म पर अभिमान नहीं कर पा रही है । वामपंथियों के कारण हमारी भावी पीढ़ी मुगलों को ही अपना आदर्श मानती है । इस लिए हिंदू राष्ट्र के लिए सभी ने प्रयत्नशील रहना है । भारत सेवाश्रम संघ के वाराणसी के स्वामी ब्रह्ममयानंदजी ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र के लिए ब्रह्मतेज और क्षात्रतेज का ज्ञान होना आवश्यक है । हमें प्रतिवाद एवं प्रतिसाद की नीति अपनानी होगी । हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत पूजनीय निलेश सिंगबाळ जी ने उपस्थितों का आवाहन करते हुए कहा कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना केवल मत नहीं व्रत होना चाहिए । राष्ट्र अथवा धर्म पर संकट के समय धर्म के पक्ष में रहना, हम सभी का सामूहिक दायित्व है । 2023 के उपरांत सत्त्वगुणी हिन्दुआें की ओर से भारत में हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी । इसलिए सभी संगठनों ने एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित ग्रंथ Importance of Personality defect removal and inculcating Virtues के ई-बुक का भी लोकार्पण किया गया । अधिवेशन में हुई गुटचर्चा के माध्यम में आनेवाले समय में ग्राम एवं जिला स्तर पर हिन्दू राष्ट्र जागृति सभा, हिन्दू जागृति बैठकों का अधिकाधिक आयोजन करना तथा सभी के लिए धर्मशिक्षा वर्गों का आयोजन करना ऐसे निश्चित हुआ । बिहार में मंदिरों पर लगाए गए कर वसूली के विरोध में जनहित याचिका करना, संविधान से ‘सेक्युलर’ शब्द को हटाने के लिए प्रत्येक कचहरी परिसर में हस्ताक्षर अभियान करना, धर्मनिष्ठ अधिवक्ताओं के संगठन के लिए तालुका स्तरीय अधिवक्ता अधिवेशन का आयोजन करना ऐसे अधिवक्ताओं ने तय किया । अधिवेशन स्थल पर लगायी गयी जिहादियों द्वारा कश्मीरी हिन्दुओं के वंशविच्छेद तथा उनपर हुए अत्याचारों के संदर्भ में फ्लेक्स प्रदर्शनी को देखकर अनेक हिन्दुत्वनिष्ठों ने उनके क्षेत्र में ऐसी प्रदर्शनी के आयोजन करने का निश्चय किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com