अमेरिकी खुफिया तंत्र में आईएसआई की घुसपैठ, दो गिरफ्तार
वॉशिंगटन। पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका ने एक और बड़ा आरोप लगाया है। अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक कथित सेल का भंडाफोड़ किया, जो अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा तंत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। इसमें राष्ट्रपति जो बाइडन समेत कई हाई प्रोफाइल सीक्रेट सर्विस भी शामिल है। अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण पूर्व एफबीआई ने वॉशिंगटन से एरियन तहेरजादेह (40) और हैदर अली (35) को गिरफ्तार किया है। इन्हें कोलंबिया के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एडिशनल अटॉर्नी जोशुआ रोथस्टीन ने मजिस्ट्रेट जी. माइकल हार्वे को बताया कि हैदर अली ने गवाहों को बताया था कि वह पाकिस्तान में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई एजेंसी से जुड़ा है। संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि अली के पास पाकिस्तान और ईरान से भी कई वीजा मिले थे। रोथस्टीन ने मजिस्ट्रेट से कहा, “हमने उसके दावों की सटीकता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अली ने गवाहों से दावा किया है कि उसका आईएसआई से संबंध था, जो कि पाकिस्तानी खुफिया सेवा है।”
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com