ब्रिटेन यूक्रेन को देगा स्पेशल मिसाइल लांचर
कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की सबसे अधिक सहायता देने वाले देशों में ब्रिटेन सबसे आगे है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के हालिया कीव दौरे से व्लादिमीर पुतिन बेहद गुस्से में हैं। रूस ने यूक्रेन में ब्रिटेन के दो लड़ाकों को पकड़ कर उसे गहरा सदमा दिया है।
ब्रिटेन युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन की हर संभव मदद करता रहा है। अब ब्रिटेन ने यूक्रेन को अत्याधुनिक स्टॉर्मर मिसाइल लॉन्चर देने की योजना बनाई है। ये मिसाइल लॉन्चर रूस के लड़ाकू जहाजों और हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाने में यूक्रेन की बेहद अहम मदद करेंगे। रक्षा विशेषज्ञों को मुताबिक, पश्चिम देशों की ओर से यूक्रेन को ये अब तक की सबसे घातक सैन्य मदद होगी।
13 टन के इस सैन्य वाहन को चलाने के लिए सिर्फ तीन लोगों की जरूरत होती है। इसमें एक ड्राइवर, कमांडर और गनर शामिल होते हैं। इसे ट्रांसपोर्ट प्लेन में लाद कर कुछ ही दिनों में यूक्रेन भेजा जा सकता है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के डेलीगेशन ने करीब दो हफ्ते पहले स्टॉर्मर मिसाइल लॉन्चर का मुआयना भी किया था। स्टॉर्मर मिसाइल लॉन्चर को कंधे पर रखकर या टैंकर में रखकर दागा जा सकता है। दागने के बाद ये तीन हिस्सों में बंट जाती है और एक साथ कई निशानों को तहस-नहस कर देती है। ये ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक तेजी से चलती है। हाल ही में रूस की फौज से ब्रिटेन के दो लड़ाको को यूक्रेन में जंग के दौरान पकड़ा भी है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com