मुख्यमंत्री ने जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का किया मुआयना
पटना 13 अप्रैल 2022:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ के सोहडीह में शेरे बिहार सोहडीह कृषक हित समूह द्वारा जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का मुआयना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान श्री राकेश कुमार से जैविक विधि से उत्पादित की जा रही सब्जी से हो रहे लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी ली।
बिहारशरीफ से पटना लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ नया बाईपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमण्डल श्री कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र श्री राकेष राठी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी नालंदा एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com