मोदी ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय को अब प्रधानमंत्री संग्रहालय बना दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज बाबा भीमराव आम्बेडकर जयंती के अवसर पर इस संग्रहालय का उद्घाटन किया और संग्रहालय देखने के लिए पहला टिकट खरीदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले इस म्यूजियम की टिकट खरीदी। बता दें कि इस संग्रहालय में देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इस संग्रहालय में जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को भी विशेष जगह दी जाएगी। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता मिले। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में अंबेडकर का योगदान अमिट है। मोदी ने ट्वीट किया, बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत की प्रगति में उन्होंने अमिट योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com