शहबाज की यात्रा का ठीक से कवरेज न करने पर 17 नपे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की लाहौर यात्रा का खराब कवरेज करना सरकारी टीवी चैनल के अधिकारियों को भारी पड़ गया। पाकिस्तानी सरकार ने यात्रा को अच्छी तरह कवर करने में नाकाम रहने पर 17 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
शहबाज शरीफ ने पिछले हफ्ते ही लाहौर में कोर्ट लखपत जेल और रमजान बाजार का दौरा किया था। इसी यात्रा के बाद वे भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पाकिस्तान की सरकारी टीवी चैनल के अधिकारियों को अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप नहीं मिल सका। इस कारण उनके वीडियो को अपलोड करने में देरी हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) की टीम फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) के जरिये वीडियो फुटेज अपलोड नहीं कर सकी थी। पीटीवी के अधिकारियों ने दावा किया कि एफटीपी के जरिए भारी-भरकम वीडियो फुटेज ट्रांसफर करने के लिए उनके पास उन्नत किस्म के लैपटॉप उपलब्ध नहीं थे। इस कारण पीटीवी को पीएम शहबाज शरीफ का वीडियो टेलीकॉस्ट करने में देर हो गई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com