नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कम्प
नई दिल्ली। नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब डोमेस्टिक टर्मिनल के अंदर संदिग्ध वस्तु होने का दावा किया गया। समाचार एजेंसी ने हवाई अड्डे के अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि फोन कॉल आने के बाद यात्रियों और कर्मचारियों के सदस्यों को एक फोन आने के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इसके बाद खोजबीन शुरू की गई। फोन पर दावा किया गया कि एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के अंदर संदिग्ध वस्तु है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद घरेलू टर्मिनल के परिसर में काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। वहीं अब अथॉरिटी यह पता लगाने में जुटी हुई है कि फोन कॉल आया कहां से था। हवाई अड्डे के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने कहा कि यह एक फर्जी बम कॉल था और सुरक्षा अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ऑल-क्लियर दिए जाने के बाद घरेलू सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई हैं। नेपाली समाचार एजेंसी नेपाल न्यूज से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने फोन किया और कहा कि घरेलू टर्मिनल में 5-6 बम हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com