केरल के कम्युनिस्टों का विचित्र साम्यवाद !
केरल में वर्तमान में कम्युनिस्ट दल की सरकार है । 1956 में भारतीय संघराज्य का केरल यह स्वतंत्र राज्य अस्तित्व में आया और 1957 में केरल में पहली लोकतांत्रिक सरकार कम्युनिस्ट दल की बनी । आज राज्य निर्मिति के 65 वर्षों के उपरांत 'कम्युनिस्ट' केरल का मार्गक्रमण कैसा हो रहा है, यह बतानेवाला यात्रा का अनुभव...
केरल के कम्युनिस्टों के प्रेरणास्रोत कौन ?
केरल में 'मार्क्सवादी कम्युनिस्ट दल' का राज्य है । नाम के अनुसार ही दल की प्रेरणा 'कार्ल मार्क्स' है । हमारे देश में लोकतंत्र है और निर्वाचन द्वारा राजनीतिक दल सत्तारूढ होते हैं । संपूर्ण संसार के कम्युनिस्टों का इतिहास देखने पर वे निर्वाचनों का सामना नहीं करते । 'किसान और परिश्रम करनेवालों के रक्तरंजित विद्रोह से सत्ता का मार्ग निकलता है', इस कम्युनिस्ट तत्त्वज्ञान पर उनकी श्रद्धा होती है । इसलिए
1957 तक संसार की एक भी कम्युनिस्ट सरकार निर्वाचन में विजयी होने के उपरांत सत्तारूढ नहीं हुई थी; परंतु केरल में 1957 में वहां की पहली विधानसभा के निर्वाचन में कम्युनिस्ट दल विजयी होकर सत्तारूढ हुआ । केरल में इस दल की विशेषताएं हैं वहां के स्थानीय नेता अथवा दल के राष्ट्रीय नेताआें की छवि उनकी प्रसार सामग्री अर्थात बैनर्स-पोस्टर्स पर नहीं होती । कांग्रेस की प्रचार सामग्री पर गांधीजी से लेकर राहुल गांधी तक सबके छायाचित्र दिखाई देते हैं । भाजपा की सामग्री पर भी अटलजी से लेकर अमित शहा तक सबके छायाचित्र होते हैं । इस पृष्ठभूमि पर केरल के कम्युनिस्टों की पृथकता अधोरेखित होती है । उनकी प्रचार सामग्री पर संपूर्ण संसार के कम्युनिस्ट क्रांति करनेवाले तीन नेताओं के चित्र होते हैं । पहला चित्र अर्जेटीना के कम्युनिस्ट क्रांति के युवानेता 'चे गवारा' के विविध पोस्टर्स का है । दूसरा चित्र रंग से पोती गई दीवार का है । उस पर 'कार्ल मार्क्स', 'फेड्रिक एंगल' और 'व्लादिमिर लेनिन' के एकत्रित छायाचित्र हैं । ऐसे पोस्टर्स और पोती गई दीवारें कोचीन-एर्नाकुलम नगर में सर्वत्र दिखाई देते हैं तथा उनके साथ ही दिखाई देते हैं मार्ग के पथदीपकों और विद्युतवाहिनियों के स्तंभों पर लगे कम्युनिस्ट पार्टी के हंसिया-हथोडे के चिन्हवाले झंडे !संक्षेप में स्वतंत्रता के 75 वर्षों के उपरांत भी राष्ट्रीय विज्ञापन के लिए कम्युनिस्ट दल को नेता के रूप में आदर्श व्यक्तित्व नहीं मिला है । इसीलिए विदेश के जर्मनी-रशिया-अर्जेंटीना के नेताआें के चित्र लगाने में वह आज भी धन्यता मानता है । दुर्भाग्यवश यह अराष्ट्रीयता है ।
'गल्फ मनी' यह बडा आर्थिकस्रोत !
भारत की कुल बेरोजगारी दर की अपेक्षा केरल की बेरोजगारी दर अत्यधिक है । यद्यपि वहां साक्षरता 100 प्रतिशत है, तथापि उद्योगधंधे अत्यल्प हैं; क्योंकि कोई उद्योग प्रारंभ होते ही वहां तुरंत कम्युनिस्ट दल के नाम के यूनियन के झंडे लग जाते हैं । 'काम कम और मांगे अधिक' ऐसी उनकी गुंडागर्दी होती है । ऐसी स्थिति में उद्योग खडे नहीं होते । इसलिए शिक्षित केरलवासियों को नौकरियां नहीं मिलतीं । अधिकांश शिक्षित केरली लोग खाडी (गल्फ) देशोंं में नौकरियां स्वीकारते हैं । खाडी देशों में केरली लोग प्रमुखता से परिचारिका (नर्स), वाहनचालक (ड्रायव्हर), तंत्रज्ञ (टेक्निकल स्किल्ड लेबर) आदि काम करते हैं । उनकी विदेश यात्रा सरल होने के लिए छोटे से केरल में 4 अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं । आज 35 लाख केरली लोग खाडी देशों में रहते हैं । उनके कारण विदेशी आय केरल राज्य को मिलती है और वहां की अर्थव्यवस्था चलती है । उद्योगधंधे बडी मात्रा में न होकर भी विदेशी आय के भरोसे केरल राज्य की अर्थव्यवस्था बनी हुई है । उसमें केरल के कम्युनिस्टों का योगदान शून्य है ।
नीले वस्त्रों के कुलियों की गुंडागर्दी !
कोचीन-एर्नाकुलम नगर में सर्वत्र नीले वस्त्र परिधान किए हुए कुली दिखाई देते हैं । इन लोगों को 'नोक्कू कुली' कहते हैं । किसी भी व्यापारी वाहन का सामान उतारना हो, तो उन्हें बुलाना पडता है । हम स्वयं उतारनेवाले हों, तब भी उनको उनका मूल्य देना पडता है । मालिक उन्हें देखे, तब भी उनका मूल्य वे जो मांगेगे, वह देने की 'कम्युनिस्ट' कुप्रथा वहां है । अनेक सुशिक्षित युवकों की टोली नीले रंग के कुली के वस्त्र परिधान कर शहर में घूमती रहती है और पैसे वसूल करती रहती है । कम्युनिस्ट दल का समर्थन होने के कारण कोई उनका विरोध नहीं करता । कम्युनिस्टों का राज्य कैसा होता है, इसका यह ज्वलंत उदाहरण है ।
केरल में कम्युनिस्टों का एकाधिकार !
केरल के अधिकांश हिन्दू कम्युनिस्ट दल को मत देते हैं । एक सामान्य घर के हिन्दू मतदाता से मैंने पूछा, आप कम्युनिस्ट दल को मत क्यों देते हैं ? उसने बताया कि, मृत्यु के पश्चात यहां कंधा देने के लिए लोग नहीं होते । अंतिम संस्कार कौन करेगा, यह प्रश्न होता है । ऐसे समय किसी के घर में मृत्यु होने पर स्थानीय कम्युनिस्ट दल के कार्यालय से अर्थी और अंतिमसंस्कार की सामग्री आती है । दल के कार्यकर्ता स्वयं कंधा देकर श्मशान भूमि तक पहुंचाते हैं । ऐसा और कौन करता है ? उसके प्रश्न का उत्तर मेरे पास नहीं था । केरल के हिन्दू स्वयं को श्मशानभूमि तक ले जाने के लिए कम्युनिस्ट दल को मत देते हैं, इतना उनके बोलने से ज्ञात हुआ ।
- श्री. चेतन राजहंस, प्रवक्ता, सनातन संस्था,
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com