डोमेस्टिक टेररिज्म को खत्म करने को सभी हों खड़े: बाइडन
वाशिंगटन। अमेरिका में न्यूयार्क शहर की सुपरमार्किट में हुई गन वॉयलेंस की घटना ने एक बार फिर से राष्ट्रपति जो बाइडन को झकझोड़ दिया है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि इस तरह की वॉयलेंस को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने इस घटना में मारे गए सभी 10 लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति बाइडन ने इसको डोमेस्टिक टेररिज्म या घरेलु आतंकवाद करार दिया है। बता दें कि एक सिरफिरे ने बुफेलो सिटी की सुपरमार्किट में अंधाधुंध फायरिंग कर दस लोगों की जान ले ली थी। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि हम उन सभी नागरिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिनकी जान इस भीषण गोलीबारी में गई है या जो लोग घायल हुए हैं। बयान में उन लोगों का भी जिक्र किया गया है जिन्होंने इस मौके पर साहस का परिचय दिया। इसमें कहा गया है कि कानून और शांति बनाए रखने वाले जांबाजों की बदौलत इसको रोका जा सका। उन्होंने समय रहते तुरंत कार्रवाई की और कई अन्य जानों को बचा लिया। बयान में राष्ट्रपति ने कहा कि वो और देश की प्रथम महिला दिल से और देशवासियों की तरफ से इन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हैं। बयान में कहा गया है कि समूचा राष्ट्र और उसके नागरिक इस बुरे वक्त में बुफेलो के साथ खड़े हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com