कब तलक पाकिस्तान चीन का रोना रोते रहोगे
कब तलक पाकिस्तान चीन का रोना रोते रहोगे,
कब तलक कांगी वामी आपियों का रोना रोते रहोगे?
कुछ तो कमी हमारी जाँच एजेन्सियों की रही होगी,
कब तलक आतंकवाद का यूँ ही रोना रोते रहोगे?
दो वर्ष पूर्व तबलीगी जमात पर, केस हुआ था,
शाहीन बाग-सी ए ए-एन आर सी, केस हुआ था।
कारवाई होती सख़्त, असर कोई दिखाई देता,
प्रधानमंत्री का क़ाफ़िला रोका, केस हुआ था।
आतंकवादियों से हमदर्दी कब तक कैसी,
अलगाववादियों से हमदर्दी कब तक कैसी?
रोहिंग्या राज्य सरकारों के संरक्षण में पलते,
आतंकी घुसपैठियों से हमदर्दी कब तक कैसी?
खालिस्तान का परचम जो यहाँ फहराते,
इस्लाम का छिपा अजेंडा जो यहाँ चलाते।
कब तक उनसे हमदर्दी मानवता के नाते,
धर्मनिरपेक्षता की आड़ जो धर्मांतरण कराते?
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com