राशन कार्डधारकों के लिए खाद्य मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर दूसरा टोल फ्री नंबर जारी
देहरादून। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या की पहल रंग लाई है। विभाग ने अपात्र राशनकार्ड समर्पित करने और ऐसे कार्डधारकों के संबंध में एक और टोल फ्री नंबर जारी किया है। प्रत्येक राशन की दुकान पर दोनों टोल फ्री नंबर प्रदर्शित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अपात्र राशनकार्डधारकों को हटाने और उनके स्थान पर नए राशनकार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान श्अपात्र को ना, पात्र को हां्य शुरू किया गया है। राशनकार्ड समर्पित करने और अपात्र राशनकार्डधारकों के संबंध में सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर-1967 जारी किया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग को इसके अतिरिक्त अन्य टोल फ्री नंबर आम उपभोक्ताओं के उपयोग को जारी करने के निर्देश दिए थे। खाद्य अपर आयुक्त पीएस पांगती ने शनिवार को अन्य टोल फ्री नंबर- 1800-180-4188 भी जारी किया है। इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों और जिलापूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। इन दोनों नंबर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com