टेक्सास में भारतीय छात्र के साथ मारपीट, पीड़ित छात्र ही सस्पेंड
अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां के एक स्कूल में भारतीय छात्र के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक गोरा लड़का भारतीय छात्र का गला दबाते दिखाई दे रहा है। वहीं इस मामले में स्कूल की कार्रवाई में भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया है। जिसको लेकर नाराजगी जाहिर की जा रही है। स्कूल ने गला दबाने वाले छात्र को मात्र एक दिन की सजा दी है, जबकि प्रताड़ित होने वाले भारतीय छात्र को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स ने ट्वीट कर बताया कि इस घटना के बाद स्कूल ने भारतीय बच्चे को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है, जबकि उसके साथ बदसलूकी करने वाले छात्र को मात्र एक दिन के लिए ही सस्पेंड किया गया है। स्कूल के इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। घटना 11 मई को डलास के कोपेल मिडिल स्कूल में हुई। बच्चे के क्लासमेट्स ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गोरा बच्चा बेंच पर बैठे भारतीय-अमेरिकी छात्र की तरफ आता है और उसे खड़ा होने को कहता है। जब वह उसकी बात नहीं मानता है तो गोरा अमेरिकी बच्चा नाराज होकर पीछे से उसका गला दबाने लगते है। कोहनी से भी चोट पहुंचाता है और सीट से नीचे गिरा देता है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com