Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

हाइकू --"न्याय "

हाइकू --"न्याय "


पीढियां बूढी
न्याय का मतलब
दम तोड़ता ।

आँखें करती
गवाहों की तलाश
न्याय की आस ।

लम्बी इंतज़ार
बूढी आँखें सो गई
न्याय तकती ।

पैसा ही पैसा
तारीख ही तारीख
न्याय ये कैसा ?

कानून रखा
ताक  पर उन्होंने
 पैसे का दम ।

तौलते पैसा
खरीदते गवाह
बिकता न्याय ।

न्याय देखता
गवाहों की कसौटी
खरी या खोटी ।

कानून अंधा
सबूतों की तलाश
झूठे ही सही ।

न्याय की देवी
मौन खड़ी  रहती
आँखों पे पट्टी ।

न्याय में देरी
अपराध में तेजी
जजों का मत ।

जज -वकील
सिक्के के दो पहलू
न्याय दफ़न ।

मानते जज
देरी बनी कारण
फिर भी देरी ।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ