ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन चित्रकूट में संपन्न
वेद प्रकाश तिवारी, ब्यूरो देवरिया ।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का 35 वां प्रांतीय सम्मेलन राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह चित्रकूट'में 30 अप्रैल शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मेलन का उदघाटन जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया गया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट श्री भरत मिश्रा तथा सांसद बांदा श्री आर के सिंह पटेल विधायक मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी की उपस्थित रही। पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासनश्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने भी भागीदारी की।सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी ने की।सम्मेलन के उदघाटन के उपरांत मुख्य अतिथि तथा अतिथियों का माल्यार्पण पर स्वागत किया गया। संगठन के महासचिव श्री देवी प्रसाद गुप्ता ने मुख्य अतिथि जल शक्ति एवं सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का तथा सभी उपस्थित विशिष्ट जनों का स्वागत तथाअभिनंदन करते हुए संगठन के ऊर्जावान तथा कर्मठ प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सौरभ कुमार जी के दिशा निर्देश पर संगठन के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए प्रदेश के पत्रकार संगठनों में सर्वाधिक संख्या के संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की उपलब्धियों की चर्चा की। साथ ही संगठन की 5 सूत्रीय मांगें जो पत्रकारिता आयोग के गठन तथा ग्रामीण पत्रकारों की तहसील स्तर पर मान्यता उनके विरुद्ध किसी भी आपराधिक प्रकरण में मामला दर्ज करने के पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा उसकी जांच साथ ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश कार्यालय लखनऊ हेतु भूमि/भवन आवंटन के संबंध में तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को मान्यता समिति में रखे जाने संबंधित रहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ कुमार जी के हस्ताक्षर सहित माननीय मंत्री जी को प्रस्तुत किया । सम्मेलन के संयोजक प्रदेश प्रवक्ता प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी ने प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश पर माननीय मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी को समर्पित अभिनंदन पत्र मंच पर पढ़कर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ सौंपा गया। संगठन की पत्रिका "ग्राम्य प्रहरी" "स्मारिका" का विमोचन मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा पत्रिका संपादक प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी द्वारा अध्यक्ष जी के निर्देशन पर उनके सानिध्य से कराया गया।महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति श्री भरत मिश्रा जी ने ग्रामीण पत्रकारिता पर
विस्तृत प्रकाश डाला। और ग्रामीण पत्रकारिता से संबंधित अपने विश्वविद्यालय में चल रहे अध्ययन व अध्यापन कार्य की भी चर्चा की। ग्रामीण पत्रकारों के राष्ट्र तथा समाज के प्रति किए जा रहे अविस्मरणीय योगदान पर भी उन्होंने अपने संबोधन में प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि मा० मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी ने अपने संबोधन में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित सम्मेलन में अपनी गौरवमयी शिरकत तथा भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की ऊर्जावान संगम स्थली में मुझे भागीदारी करने पर हार्दिक प्रसन्नता हुई है। संगठन की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन में यदि संगठन के प्रति नाराजगी व्यक्त करेंगे तो संगठन कमजोर होगा।
संगठन को मजबूत रखने के लिए बहुत कुछ बर्दाश्त करना पड़ता है।
ग्रामीण पत्रकारिता की उपयोगिता पर जोर देते हुए उन्होंने उसे समाज के लिए विशेषकर ग्रामीण अंचलो के ग्रामीणों के लिए तथा राष्ट्र के लोकतंत्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण निरूपित किया।
संगठन द्वारा उठाई गई मांगों को उन्होंने जायज ठहराते हुए शासन में उनकी पैरवी करने का प्रबल आश्वासन दिया। उन्होंने पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन स्वयं भी किया है अपने संबोधन में कहा।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष माननीय सौरभ कुमार जी ने ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं की ओर जहां ध्यान आकृष्ट कराया वहीं उनके प्रजातंत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान की भी चर्चा की। संगठन की मांगों को मुख्य अतिथि के समक्ष इस आशय से भी उठाया जाना आवश्यक निरूपित किया क्योंकि वह खुद भी इस क्षेत्र की समस्याओं से चिर परिचित हैं। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण पत्रकारों के त्याग और कुर्बानी के जज्बे को सलाम करते हुए शासन से उनका उत्साहवर्धन होना आवश्यक निरूपित किया।
सम्मेलन के दूसरे सत्र में प्रदेश कार्यसमिति के अग्रिम 3 वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी को 2025 तक के लिए पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया जबकि उनके द्वारा अन्य सक्षम साथी को इस दायित्व को दिए जाने की बात कही गई जिसे प्रदेश कार्यसमिति ने न मानते हुए 14 वीं बार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से ग्रहण करने हेतु बाध्य किया। तथा कार्यसमिति के गठन हेतु उन्हेंअधिकृत किया गया। राष्ट्रीय कार्यसमिति विस्तार का भी दायित्व उनके कंधों पर सौंपा गया।
सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह श्री श्रवण कुमार द्विवेदी ने भी संबोधित किया मंडल अध्यक्ष बस्ती संजय द्विवेदी,मंडल अध्यक्ष गोरखपुर जय प्रकाश गोबिंद राव,जिला अध्यक्ष देवरिया पौहारी शरण राय,कार्यकारी जिलाध्यक्ष पं नागेंद्र शर्मा,जिलाध्यक्ष गोरखपुर श्री विपिन शाही, आदि ने भी संबोधित किया। संचालन महासचिव श्रीमहेंद्र सिंह ने किया।कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था श्री दिनेश गोस्वामी जिलाध्यक्ष चित्रकूट द्वारा की गई थी।सम्मेलन में प्रदेश के मंडलों के तथा जनपदों के सम्माननीय अध्यक्षगण प्रदेश कार्यसमिति के उपाध्यक्ष श्री शंकर देव तिवारी संगठन मंत्री श्री नरेश सक्सेना प्रचार मंत्री श्री ओम प्रकाश द्विवेदी संप्रेक्षक श्री त्रिलोकी नाथ पांडे, कोषाध्यक्ष श्री छोटेलाल चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हौशिला प्रसाद त्रिपाठी श्री अरविंद दुबे श्री अजय भाटिया आदि सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com