
दूर देश मत जा।
( आचार्य राधामोहन मिश्र माधव )
दूर देश मत जा।
धरती हुई है ऋतुमती अबही
जगा तीव्र अभिलाष है तबही
बूझ रहे कांत कामना
परसत मन की कोर, भावना
ठहर -ठहर प्रकटत उद्भावना
मनपांखी बनी मनसिजा
दूर देश मत जा।
देख मेघ शिखि की इतराहत
फुल्ल भाव ठुमकत ले राहत प्रसृत पंखपट , मटकत, झटकत
नूपुर झनकत, कंकन खनकत
केंकी के कें-कें में करुणा
अनबुझ भाव भ्रमत पंजा
दूर देश मत जा।
ठहरी साँस परखत चित भामिनी
उदी- उदी निरखत गजगामिनी
आस बंधी आवन मदयामिनी
कर विभोर निज तन-मन-सुधि सब
धरा दिव्य लोक बन जा
दूर देश मत जा।
--माधव
दूर देश मत जा।
धरती हुई है ऋतुमती अबही
जगा तीव्र अभिलाष है तबही
बूझ रहे कांत कामना
परसत मन की कोर, भावना
ठहर -ठहर प्रकटत उद्भावना
मनपांखी बनी मनसिजा
दूर देश मत जा।
देख मेघ शिखि की इतराहत
फुल्ल भाव ठुमकत ले राहत प्रसृत पंखपट , मटकत, झटकत
नूपुर झनकत, कंकन खनकत
केंकी के कें-कें में करुणा
अनबुझ भाव भ्रमत पंजा
दूर देश मत जा।
ठहरी साँस परखत चित भामिनी
उदी- उदी निरखत गजगामिनी
आस बंधी आवन मदयामिनी
कर विभोर निज तन-मन-सुधि सब
धरा दिव्य लोक बन जा
दूर देश मत जा।
--माधव
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com