लालू के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने छापेमारी की थी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर हुए घटनाक्रम ने देश में सुर्खियां बटोरीं। रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। राजधानी स्थित जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि जिसने छापेमारी की है वही जाने कि ऐसा क्यों हुआ। जेडीयू से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम से जुड़े सवाल पर नीतीश ने मीडिया से कहा कि आप लोग परेशान मत होइए। समय आने पर सब पता चल जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने पर भी खुशी जाहिर की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com