Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

दहेज रहित आदर्श विवाह पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह

दहेज रहित आदर्श विवाह पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह 

दहेज एक सामाजिक समस्या है जिसे रोकना होगा-:विधायक 

औरंगाबाद 13 मई।जिला मुख्यालय स्थित महाराजगंज रोड के समीप दुर्गा गेस्ट हाउस के सभागार में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में दहेज रहित सादगीपूर्ण आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के निमित्त विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन औरंगाबाद के स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह, सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी,वाणिज्य कर के आयुक्त नरेश कुमार,संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार, पूर्व चेयरमैन संगीता सिंह,डॉ.रामाधार सिंह,डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह, कविता विद्यार्थी एवं सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने दीप जलाकर किया
     समारोह की अध्यक्षता डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने की जबकि संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया।आगत अतिथियों  का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माला देकर किया गया। स्वागत भाषण केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह ने दिया जबकि स्वागत गान शिव वाटिका विद्यालय के छात्राओं ने किया ।
     "दे दिया घर का दीया फिर भी कहते क्या दिया" विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए  स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह विधायक ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में दहेज एक सामाजिक समस्या है इसे रोकने के लिए हमें फिजूलखर्ची बंद करनी होगी,दिखावा एवं आडंबर के बोलबाला को रोकना होगा।आज हमारी संस्कृति पाश्चात्य सभ्यता की ओर जा रही हैं जिसे हमें रोकना होगा तभी हम इससे निजात पा सकते हैं। डॉ वेद प्रकाश चतुर्वेदी,वाणिज्य कर आयुक्त नरेश कुमार, पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा, ई. सुबोध कुमार सिंह,कवि राम किशोर सिंह,मुखिया मनोज कुमार सिंह,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित एक दरजन वक्ताओं ने दहेज प्रथा रोकने में जन-
जागृति चलाने की बात कही ।
    विदित हो कि आज से 28 वर्ष पूर्व वरीय अधिवक्ता व महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं समाजसेविका कविता विद्यार्थी ने आदर्श विवाह कर एक मिसाल कायम किया था।दहेज रहित सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा देने में औरंगाबाद जिले की संस्था एवं व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस क्रम में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट से अनुज कुमार सिंह,नीरज कुमार व नवनीत कुमार
को,दिव्यांग संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार व राम पुकार पासवान को, बढ़ते कदम से अतहर हुसैन एवं पिपरा बगाही के कुमुद रंजन मिश्रा को सम्मानित किया गया जबकि विराट अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल को दहेज रहित आदर्श विवाह करने के लिए सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में इरफान अहमद फातमी, सरपंच संघ के रविंद्र कुमार सिंह, शिक्षक नेता राम भजन सिंह, सत्यचंडी महोत्सव के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, अधिवक्ता विनोद मालाकार,इबरार अहमद,रामाश्रय पांडेय, शिक्षक उज्जवल रंजन, तौकीर अशरफ,अंबे महोत्सव के संजय कुमार सिंह,शिव कुमार सिंह,देव महोत्सव से दीपक गुप्ता,जनेश्वर यादव डॉ. अनिल राजीव सिंह एवं पटनिया जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन लाल देव प्रसाद ने किया।
          ------0------
         अरविन्द अकेला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ