Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

किधर जा रहा है

किधर जा रहा है

         ---:भारतका एक ब्राह्मण.
            संजय कुमार मिश्र 'अणु'
----------------------------------------
 जो न विद्या पा सके
और न हो सके शिक्षित
वैसे लोग बता रहे हैं आज
खुदको प्रगतिशील और परीक्षित
जो न पढे कभी शास्त्र
और न देखे कभी कोई ग्रंथ
वही बन बैठा गुरु
प्रचलितकर खुदका पंथ
वह कर रहा है अनर्गल प्रलाप
जिसे सुन रहे हैं आप.... चुपचाप
कि ग्रंथ बनाया है मनुष्य
और ये किताब आसमानी है
अफीम है धर्म पाखंड है कर्मकांड
जो है वो तो खुदा की मेहरवानी है
देखो तो वो आसामी
तुला हुआ है सबको बनाने पर आदमी
वो तथाकथित प्रगतिशील
ठोक रहा है मानवता में कील
छिनकर हमसब की आभा
खत्मकर सम्मेलन और सभा
एख-एक को दिलाकर झूठ का भरोसा
कर रहा है खुब जलसा
मिटाकर अपनी स्मिता अपना ज्ञान
खोकर अपनी पहचान
किसीको कुछ समझ नहीं आ रहा है
कि आखिर वह किधर जा रहा है
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(बिहार)804402.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ