बुद्धपूर्णिमा पर मोदी पहुंचे लुम्बिनी माया देवी मंदिर में की पूजा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लुंबिनी में स्थित मायादेवी मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल दौरे के लिए लुंबिनी पहुंचे। वो बुद्ध पूर्णिमा के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। लुंबिनी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी के नेपाल दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर बातचीत की संभावना जतायी जा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी कई मंदिरों के दर्शन करेंगे। बुद्धपूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर नेपाल के लुंबिनी की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी में कुछ घंटे के लिए रुके। गौतम बुद्ध की पवित्र जन्मस्थली लुंबनी में रूककर पीएम मोदी देश और विश्व को शांति का संदेश दिया। इसके बाद वो मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने गये। पीएम मोदी लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के शिलान्यास समारोह में भी हिस्सा लिया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com