चक्रवाती तूफान में समुद्र में तैरता मिला स्वर्ण रथ
विशाखापट्टनम। समुद्र जब उफनता है तो बहुत सी चीजों को बाहर निकाल देता है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात असानी की वजह से समुद्र इस समय उफान पर है। आंध्र प्रदेश में श्रीकाकुलम के तट पर ऐसी ही उफनती लहरों में एक ऐसी चीज बहकर आ गई, जिसे देखकर लोग दंग हैं। ये एक रथ की तरह दिखने वाला ढांचा है, जिस पर सोने जैसे रंग की परत चढ़ी हुई है। इसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कहां से आया होगा और किसका है। ये रथ श्रीकाकुलम जिले के सुन्नापल्ली तट पर मंगलवार शाम को समुद्र में बहकर आया। लोगों ने जब समंदर में बहते रथ को देखा तो उसे रस्सियों से खींचकर किनारे पर ले आए। थोड़ी ही देर में इसकी खबर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठे हो गए। रथ दिखने में बहुत खूबसूरत है। उसके ऊपर किसी मॉनेस्ट्री जैसे आकार का ढांचा बना हुआ है। उस पर गोल्डन कलर की परत चढ़ी है। उसे इस तरह बनाया गया है कि वो पानी में तैर सके।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com