मोदी पहुंचे जर्मनी, गर्मजोशी से स्वागत
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे। जर्मनी के बर्लिन शहर में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी के इंतजार में प्रवासी भारतीय पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे। इसमें बच्चे भी शामिल थे। जैसे ही पीएम पहुंचे, सभी ने वंदे मातरम के नारे लगाए। इसके बाद कुछ बच्चों ने पीएम मोदी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। च्ड 3 मई को इंडो-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, फिर डेनमार्क की राजधानी कोपेन हेगन में भी भारतीयों को संबोधित करेंगे। सबसे आखिर में मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। यह पीएम का इस साल का पहला विदेशी दौरा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने हाथ में पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी। पीएम ने उस बच्ची के साथ फोटो क्लिक कराई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया। लोग पीएम के साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे। पीएम मोदी से मिलने के बाद मान्या बेहद खुश नजर आई। देशभक्ति गीत गाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक युवा भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा की। भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा, “हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com