पाक में सरकार बदलने से भी नहीं सुधरे हालात
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नई सरकार आने के बाद भी हालात सुधरते नहीं दिखाई दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि के कारण पड़ोसी देश की अर्थव्यवस्था तेजी से गिर रही है। वहीं अप्रैल महीनों तक पाकिस्तान का तेल और खाद्य आयात बिल 58.98 फीसद बढ़कर लगभग 2400 करोड़ डालर हो गया है। जिससे खाने के तेल के दाम आसमान छूने लगे हैं। पड़ोसी मुल्क में हालात ऐसे हो गए हैं कि देश का रुपया भी लगातार गिरता जा रहा है। डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के लगभग 4400 करोड़ डालर के आयात बिल की तुलना में, अक्टूबर 2022 को समाप्त दस महीनों में देश का कुल आयात बिल 46.51 फीसद बढ़कर 6500 करोड़ डालर हो गया है। खाद्य आयात बिल में भारी इजाफे के परिणामस्वरूप वनस्पति घी और खाना पकाने के तेल की घरेलू कीमतों में दोगुनी तेजी देखी गई है। विशेष रूप से, सोयाबीन तेल का आयात मूल्य में 101.96 फीसद की वृद्धि हुई, जबकि गेहूं का आयात पिछले वर्ष के 3.61 मिलियन टन से 19.12 फीसद घटकर 2.206 मिलियन टन रहा। पाकिस्तान में अप्रैल के महीने में शून्य गेहूं आयात हुआ है। साथ ही चाय, मसालों और दालों के आयात बिल में भी तेजी से उछाल आया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com