पाक के सांसद से उसकी बीवी ने मांगा तलाक
- कहा, आमिर जैसी टीवी पर दिखते हैं, वैसे नहीं, पूरे शैतान हैं
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी सैयदा दानिया शाह ने उनसे तलाक मांगा है। उन्होंने खुला (तलाक का महिला का अधिकार) के लिए अर्जी दायर की है, जिसमें कहा है कि आमिर जैसे टीवी पर दिखते थे, वैसे बिल्कुल भी नहीं और शैतान से भी बदतर हैं।
पति के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए दानिया ने अर्जी में कहा कि आमिर के साथ उनकी शादी के चार महीने बीते हैं। इन चार महीनों में पीड़ा के अलावा और कुछ नहीं मिला है। दानिया ने आरोप लगाया है कि पीटीआई सांसद उन्हें एक छोटे से कमरे में रखते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह नशे में मुझे पीटता था। उन्होंने कहा कि आमिर मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है। तलाक के अलावा दानिया ने फैमिली कोर्ट में और भी मामले दर्ज कराए हैं। अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से अनुरोध किया है कि वह पति को 115 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक का हक मेहर, घर और आभूषण का भुगतान करने का आदेश दे। दानिया की अर्जी पर अदालत में मामले की सुनवाई 7 जून को होगी। इसी साल फरवरी में 49 साल के आमिर और 18 साल की सैयदा की शादी काफी सुर्खियों में रही थी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com