राजपक्षे परिवार भारत नहीं आया
कोलंबो। श्रीलंका में फैले गंभीर आर्थिक संकटके बीच वहां के शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के भारत भाग जाने की खबरों को श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने गलत और निराधार बताया है। उच्चायोग ने बयान जारी करके कहा कि राजपक्षे परिवार के भारत भाग जाने की खबरें पूरी तरह फर्जी हैं। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और उच्चायोग इस तरह की भ्रामक खबरों का खंडन करता है। भारतीय उच्चायोग ने अपने ट्वीट में कहा, उच्चायोग ने हाल में सोशल मीडिया और मीडिया के कुछ हिस्सों में फैलाई जा जारी अफवाह का संज्ञान लिया है कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति और उनके परिवार भारत भाग गए हैं। ये फर्जी और बिल्कुल झूठी रिपोर्ट हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। उच्चायोग इनका पुरजोर खंडन करता है। बता दें कि श्रीलंका में तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने 9 मई को देश के राष्ट्रपति और अपने छोटे भाई गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफा सौंप दिया था। उनके इस्तीफे के बाद राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला बोल दिया था, जिसके चलते देश में हिंसा भड़क गई और 8 लोगों की जान गई। इस देशव्यापी हिंसा में राजधानी कोलंबो समेत अन्य शहरों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश में बिगड़ते हालात के बीच शरारती तत्वों ने राजपक्षे परिवार के भारत भाग जाने की खबरें फैलानी शुरू कर दीं, जिसका उच्चायोग ने संज्ञान लेकर स्पष्ट रूप से खंडन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस फर्जी खबर के पीछे का मकसद श्रीलंकाई जनता के आक्रोश को भारत के खिलाफ मोड़ना था, जिसे भारतीय उच्चायोग ने सतर्कता के साथ विफल कर दिया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com