जहाँ अवस्थित हल्दीघाटी
संजय कुमार मिश्र'अणु' --:भारतका एक ब्राह्मण.----------------------------------------
धन्य हुई है देश की माटी,
जहाँ अवस्थित हल्दीघाटी।
धन्य सपूत वह वीर प्रताप,
जिसने अरि की गर्दन काटी।।
कहता है इतिहास हमारा,
जिसने मुगलों को ललकारा।
था अजेय वह रणबांकुरा,
हर हर बम बम का दे नारा।
मातृभूमि की रक्षा के हित,
सहे दुख दारिद्र अपरमित।
कभी उफ तक नहीं किया,
दुश्मन का मन रहा सशंकित।।
शोभित कर खंग और भाला,
गर्वोन्नत बड हिम्मत वाला।
राणा प्रताप का ये प्रताप
दिया देशभक्ति की ज्वाला।।
अकबर थरथर कांपा करता,
अपनी किला को नापा करता।
होती अगर राणा की चर्चा,
वो अपनी मौत को भांपा करता।।
धन्य हमारी ये भारत भुमि,
जिसे प्रताप ने किया अभय।
युगों तक रहेगा नाम अमर,
कह राणा प्रताप की जय।।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com