गांवों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के प्रति सरकार प्रतिबद्ध: सभाकुवंर कुशवाहा
वेद प्रकाश तिवारी,देवरिया ब्यूरो
देवरिया । स्थानीय तहसील क्षेत्र के पिपरा उत्तर पट्टी में अमृत सरोवर तालाब के निर्माण के हेतु क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने वैदिक मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2024 तक गांव को स्वच्छ जल मुहैया कराने के प्रति दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत गांव में पानी टंकियों का निर्माण हो रहा है एवं पानी का पाइप बिछाया जा रहा है। वही दूसरी तरफ सरकार ने गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कर जल आपूर्ति की व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में विकास के नए मानदंड स्थापित की है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिए के समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं या जेल की सलाखों में हैं। बनकटा ब्लाक की ब्लाक प्रमुख विंदा कुशवाहा ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जहां गरीबों को आवास मुहैया कराया जा रहा है वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगीता कुशवाहा एवं संचालन दुर्गा प्रताप शाही ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी बनकटा निरंकार मिश्र, ग्राम प्रधान संगीता देवी, परमहंस कुशवाहा, नागेंद्र पासवान, अनिरुद्ध कुशवाहा, लक्ष्मण कुशवाहा, चंद्रभान सिंह, नितिन श्रीवास्तव, हरिकेश बहादुर कुशवाहा सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com