बेंगलुरू एयर पोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
बेंगलुरू। स्थानीय एयरपोर्ट पर बम होने की गलत सूचना देने के आरोप में पुलिस ने संदीप कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक तड़के साढ़े 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बम है। पुलिस और अन्य एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली लेकिन कुछ भी नहीं मिला। कंट्रोल रूम को कॉल करने वाले व्यक्ति संदीप कुमार गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
कर्नाटक की राजधानी और आईटी हब बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर उस समय सनसनी और अफरातफरी फैल गई, जब वहां बम होने की खबर मिली। बेंगलुरु के केंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के बम रखे होने का एक कॉल आया। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस हरकत में आए और पूरे एयरपोर्ट की छानबीन की गई। पुलिस अधिकारियों ने इस कॉल को फर्जी बताया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com