Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वाणिज्य कर विभाग दवारा जीएसटी की चोरी करने वाले फर्मो के विरूद्व बड़ी कार्रवाई

वाणिज्य कर विभाग दवारा जीएसटी की चोरी करने वाले फर्मो के विरूद्व बड़ी कार्रवाई

पटना, 21 मई, 2022:- राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निर्देश पर विभाग द्वारा दिनांक 19.05.2022 तथा दिनांक 20.05.2022 को कार्रवाई करते हुए बडे़ पैमाने पर टैक्स की चोरी का पर्दाफाष किया गया।
विभाग द्वारा दिनांक 18.05.2022 को पटना जीरो माईल, पहाड़ी पर अवस्थित आइरन स्क्रैप के व्यवसायी के यहाॅ छापेमारी की गई एवं करोड़ों रूपये के कर की चोरी का मामला उजागर किया। पुनः दिनांक 19.05.2022 को पटना में 2, बाढ़ में 1, मुजफ्फरपुर में 1 तथा मधुबनी में 1 इस प्रकार कुल 5 स्थानों पर व्यवसाय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया।
विभाग के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा डाटा ऐनालिटिक्स के क्रम में पाया गया कि कर अपवंचना की मंषा से बोगस फर्मों द्वारा ई-वे बिल के आधार पर आइरन स्क्रैप का परिवहन किया जा रहा है किन्तु कर का भुगतान नही किया जा रहा है। Human Intelligence  के आधार पर इस जालसाजी के उद््गम स्थल का पता लगाया गया और पटना जीरो माईल, पहाड़ी पर अवस्थित आइरन स्क्रैप के व्यवसायी के यहाॅ छापेमारी की गई। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आइरन स्क्रैप के इस कारोबारी द्वारा बिना इनभाइस जारी किये मालों की खरीद बिक्री की जा रही है। छापेमारी में यह तथ्य उजागर हुआ कि व्यवसायी बड़े-बड़े पुराने ट्रको की कटिंग करते हुए स्क्रैप के अलावा इसके पार्टस की बिक्री भी पृृथक रूप से करते हैं। निरीक्षण के दौरान इस फर्म के द्वारा रूपये 17 करोड़ की अलेखापित (unaccounted) बिक्री एवं इस पर कर की चोरी किये जाने का मामला उजागर हुआ।
दिनांक 19.05.2022 को बिटुमिन, आइरन स्टील तथा कोयले की 5 फर्मो के विरूद्व विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। इनमें 2 फर्म निबंधन में दर्षाये गये व्यवसाय स्थल पर अस्तित्वहीन(Non existent)  पायी गयीे जबकि अन्य 3 फर्म Non functional  एवं बिल ट्रेडिंग में संलिप्त पायी गयी जो केवल कागज पर ही अपना कारोबार दिखा रही है। इन 5 फर्मो में लगभग 15 करोड़ के टैक्स की चोरी का अनुमान है। विभाग की आयुक्त-सह-सचिव डाॅ. प्रतिमा द्वारा बताया गया कि ऐसी फर्मो की श्रृृंखला (chain)  में शामिल प्रतिष्ठान तथा मुख्य लाभार्थी के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं कर तथा पेनाल्टी की वसूली सुनिष्चित की जायेगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ