जोधपुर हिंसा
मुल्क में कितना बेबस, आज निज़ाम हो गया,
दंगाइयों के सामने कितना, हलकान हो गया।
शै दे रही दंगाइयों को, खुद ही सरकार यहाँ,
दंगाइयों को बचाने का, सब इन्तज़ाम हो गया।
तुष्टिकरण की सारी हदें, सरकार ने पार कर दी,
मुस्लिम दंगाइयों की हरकतें, नज़रअंदाज़ कर दी।
सी सी टी वी में आतंकी इनको नज़र नहीं आते,
जो नहीं दिखे उनके विरुद्ध एफ़ आइ आर कर दी।
राज्य हावी होने लगे, अब देश की सरकार पर,
अराजकता को बढ़ावा, सत्ता की दरकार पर।
तलवार लाठी- डंडे, ईंट पत्थर- गोलियाँ चलाते,
मुल्क में दंगे बढ़ रहे, अब बँटवारे के आधार पर।
केन्द्र की खामोशी अब अच्छी नहीं लगती,
दंगाइयों से विनम्रता भी सच्ची नहीं लगती।
बंगाल गुजरात कर्नाटक, राजस्थान देख रहे हैं,
मुस्लिमों की हरकतें, अब कच्ची नहीं लगती।
अ कीर्ति वर्द्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com