Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पुर्तगालियों द्वारा ‘इन्क्विजिशन’ के माध्यम से किए हुए अत्याचार का इतिहास संसार के सामने लाए बिना हिन्दू समाज शांत नहीं बैठेगा ! - रमेश शिंदे

‘गोवा फाइल्स’ : ‘इन्क्विजिशन’ के अत्याचार ?’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद !

पुर्तगालियों द्वारा ‘इन्क्विजिशन’ के माध्यम से किए हुए अत्याचार का इतिहास संसार के सामने लाए बिना हिन्दू समाज शांत नहीं बैठेगा ! 
- रमेश शिंदे

       गोवा सहित संपूर्ण कोकण भगवान परशुराम की भूमि हैयह ऐतिहासिकपौराणिक सत्य है । गोवा की भूमि ईसाई पंथ  के उदय से पूर्व की है । तब भी गोवा ‘वास्को’ और ‘जेवियर’ की भूमि हैयह बताकर उनकी प्रशंसा की जाती है । इसी ‘जेवियर’ ने गोवा में ‘इन्क्विजिशन’ लागू किया । गोवा के ‘इन्क्विजिशन’ के समय यहां का ‘हात कातरो’ खंबा एकमात्र महत्त्वपूर्ण प्रमाण शेष रह गया है । इसी खंबे से बांधकर उस समय हिंदुओं के हाथ काटे गए । ‘हात कातरो’ खंबा पुराने गोवा में पूर्णतः उपेक्षित स्थिति में है । यह इतिहास सरकार और पुरातत्त्व विभाग के माध्यम से मिटाने का षड्यंत्र चल रहा है । स्पेनरशिया सहित अनेक देशों में ‘इन्क्विजिशन’ के समय के प्रमाण और अवशेष संजोकर संपूर्ण संसार को देखने के लिए संग्रहालय में रखे गए हैंपरंतु गोवा में ‘हात कातरो’ खंबा अर्थात ‘इन्क्विजिशन पिलर’ का सत्य दबाने का प्रयत्न किया जा रहा है । पुर्तगालियों द्वारा किए गए अत्याचार का इतिहास छिपाया जा रहा हैपरंतु हिन्दू समाज अब जागृत हो रहा है । गोवा में हुए ‘इन्क्विजिशन’ और ‘हात कातरो’ खंबे द्वारा पुर्तगालियों ने हिन्दू समाज पर किया हुआ अत्याचार संसार के सामने लाए बिना हम शांत नहीं बैठेंगेऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे ने किया । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘गोवा फाइल्स’- ‘इन्क्विजिशन’ के अत्याचार?’ इस ऑनलाइन विशेष संवाद में वे बोल रहे थे ।

      इस विशेष संवाद में ‘इन्क्विजिशन’ का स्वरूप दर्शानेवाला एक वीडियो दिखाया गया । इस वीडियो में संसारभर में किस प्रकार ‘इन्क्विजिशन’ किया गयायह सचित्र और ऐतिहासिक संदर्भ सहित राष्ट्रीय ऐतिहासिक अनुसंधान और तुलनात्मक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष श्रीनीरज अत्री ने प्रस्तुत किया तथा ‘इन्क्विजिशन’ के संदर्भ में ‘छत्रपति शिवाजी महाराज म्युजियम ऑफ इंडियन हिस्ट्रीपुणे’ द्वारा बनाई गई और हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा प्रकाशित की गई चित्रमय फलक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी ।

      गोवा में ‘इन्क्विजिशन’ लागू करने के लिए उत्तरदायी और जिसके नेतृत्व में गोवा के हिन्दुओं पर अत्याचार किए गएउस फ्रान्सिस जेवियर को संत का दर्जा दिया जा रहा है । हिन्दुओं पर किए गए अत्याचार  छिपाए गएउन्हें ‘गोवा फाइल्स’ द्वारा संसारभर के लोगों के समक्ष लाकर राष्ट्रवाद जागृत करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैऐसा गोमंतक मंदिर महासंघ के सचिव श्रीजयेश थळी ने इस समय कहा । सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस ने इस समय कहा किगोवा के वोट बैंक की रक्षा के लिए यहां सेंट जेवियर का उदात्तीकरण किया गया । पुर्तगालियों के संबंध में यहां सहानुभूति का वातावरण निर्माण किया गया । पुर्तगालियों का अमानवीय अत्याचार करनेवाला इतिहास यहां की विद्यालयीन पाठ्यपुस्तकों में नहीं पढाया जाता । संसारभर में हुए ‘इन्क्विजिशन’ के संबंध में पोप ने संबंधित देशों में जाकर क्षमा मांगीपरंतु गोवा में हुए ‘इन्क्विजिशन’ के संबंध में गोवा निवासियों की अभी तक क्षमा नहीं मांगी है । पोप को गोवा में हुए ‘इन्क्विजिशन’ के लिए क्षमा मांगनी चाहिएऐसी मांग गोवा सहित सर्वत्र के हिन्दू नागरिकों को करनी चाहिए ।


हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ