Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

श्री गोवेर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का 80 वा प्राकट्य उत्सव महोत्सव पूरे प्रान्त स्तर पर मानाने का लिया संकल्प |

श्री गोवेर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का 80 वा प्राकट्य उत्सव महोत्सव पूरे प्रान्त स्तर पर मानाने का लिया संकल्प |

आज दिनांक 25 जून को धर्म संघ पीठ परिषद आदित्यवाहिनी आनंदवाहिनी बिहार प्रान्त के अंतर्गत प्रेस वार्ता का आयोजन श्रीमान अजित शुक्ल जी के निवास स्थान रोड no 4 a 180 पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना में आयोजित की गई इस बैठक में उपस्थिति पीठ परिषद सदस्य श्रीमान राजाराम शर्मा भैया संरक्षक श्रीमान अजित शुक्ल जी श्रीमान संजीव कुमार मिश्र जी संस्थापक श्रीमद भगवद गीता आपके द्वार अभियान तथा अधिवक्ता पटना उचच न्यायालय । श्रीमान प्रभात रंजन जी सचिव जदयू बिहार अनुज कुमार सिंह आदित्यवाहिनी अध्यक्ष बिहार प्रान्त श्रीमान मुकुल झाजी महामंत्री आदित्यवाहिनी की मुख्य रूप से उपस्थिति रही । सभी कार्यकर्ताओं ने आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी को यानी 26 तारिक को प्राकट्य उत्सव हरेक जिला में प्रखंड में गाओ में मनाया जाय ये संकल्प लिया व गुरुदेव भगवान के दृघायु होने की कामना की व साढ़े तीन वर्षों में प्रथम चरण में भारत नेपाल भूटान हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा इस संकल्प को दोहराया एवं आगामी २६ जून को पूज्य श्री गोवेर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का 80 वा प्राकट्य उत्सव महोत्सव पूरे प्रान्त स्तर पर धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ