अयोध्या से हमारे संवाददाता अनिरुद्ध शर्मा की खास खबर।
अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले से बड़ा हादसा टल गया। मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब हनुमान गुफा के पास भीड़ के बीच सफेद रंग की सेलेरियो कार मुख्य मार्ग पर पलट कर 30 मीटर तक घिसटती चली गई। डिवाइडर पार कर खंभे से टकराने के बाद कार रुकी तो राहगीरों की जान में जान आई। हादसा इतना जोरदार था कि कार का अगला पहिया निकलकर दूर जा गिरा।
हादसा नयाघाट चौकी क्षेत्र में हुआ। इस वक्त सीएम के फ्लीट का रिहर्सल चल रहा था। सीएम को एक जून रामकथा पार्क के पीछे हेलीपैड पर आना है। घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार कार में चार लोग सवार थे जो फरार हो गए। गाड़ी पर नंबर लखनऊ का है पर वह अयोध्या की ही बताई जा रही है।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले लिया है। पुलिस वाहन स्वामी का पता लगाने के साथ उसमें सवार लोगों को ढूंढ रही है। कार में सवार लोगों के फरार होने के बाद कार को पलटने के कारण को लेकर पुलिस मंथन कर रही है। अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com