मिरचाई घाट जाने के रास्ते पर हरे भरे पेड़ की अवैध कटाई मानवता के खिलाफ है :- राकेश कपूर ।
जहाँ एक ओर हम सभी मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हुए लोगों से वृक्ष लगाने की अपील कर हैं वहीं दूसरी ओर कुछ समाज कंटक हरियाली को नष्ट करने पर तुले हैं।
ताजातरीन मामला पटना सिटी के मिरचाई घाट जाने वाले रास्ते पर मौजूद कदम के पेड़ को काटने का है। उल्लेखनीय है कि यह कदम का पेड़ काफी पुराना और काफी विशाल रहा है। यह पेड़ आसपास के निवासियों के लिए वरदान की तरह रहा है। ख़बरों के मुताबिक इस प्राणदायी पेड़ को श्री राणी सती दादी मंदिर के सचिव सुभाष झुनझुनवाला ने आदेश देकर कटवाया है।
क्या इस पेड़ को काटने की अनुमति उन्होंने प्रशासन से ली है? क्या यह आपके संज्ञान में है? अगर उन्हें इस पेड़ को काटने की अनुमति नहीं मिली है तो उनपर तत्क्षण कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जैसा कि आप जानते हैं, पेड़ काटना जघन्य अपराध है।
अतः हम प्रशासन से आग्रह करते है कि अविलंब जांच करवा कर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ़ दंडात्मक कारवाई करने की कृपा करें ।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com