अमेरिका की महिला ने दिया आतंकियों को प्रशिक्षण
वॉशिंगटन। अमेरिका के मध्य पश्चिमी राज्य कैंसास में एक महिला को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और अल-शाम को मदद पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया है। ट्रायल के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने एक अमेरिकी कॉलेज पर हमले की साजिश पर काम किया था। इसके लिए उसने सीरिया में एक महिला दल की 100 से अधिक लड़ाकों को ट्रेनिंग भी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 42 साल की एलिसन फ्लूक-एकरेन को 100 से ज्यादा महिला आतंकियों को ट्रेनिंग देने का दोषी ठहराया गया है। पुलिस की चार्जशीट में उसे एक मां, शिक्षका और आईएसआईएस बटालियन का नेता बताया गया है। आतंकवादी संगठन के समर्थन में एकरेन ने कहा कि उसने महिलाओं और कुछ युवतियों को एके-47 असॉल्ट राइफल, ग्रेनेड और आत्मघाती बेल्ट के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया था। उसने कुछ समय के लिए खतीबा नुसायबाह की भी कमान संभाली, जो इस्लामिक स्टेट के मिशन को बनाए रखने के लिए महिला लड़ाकों का समूह है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com