Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तेरा हीं चरण दास

तेरा हीं चरण दास

अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27
मेरे कदम जबसे रूके,
जाकर तुम्हारे पास,
तबसे बन गया हूँ मैं,
तेरा हीं चरण दास।
      मेरे कदम जबसे...।

कभी खिलाती थी माँ,
अक्सर मटर-पनीर,
खा रहा हूँ मैं अब ,
सुखी रोटी व घास।
       मेरे कदम जबसे...।

नहीं मिलती अब कभी,
माँ के हाथों का पानी,
नहीं बुझ रही है अब,
कभी वो मीठी प्यास।
       मेरे कदम जबसे...।

कहाँ जी पा रहूँ मैं ,
सुकून की वो जिंदगी,
हुयी जबसे शादी मेरी,
छूटा वो मुक्त आकाश।
       मेरे कदम जबसे...।

कोई लौटा दो अब मेरी ,
खोयी हुयी वो जिंदगी,
लौटा दो कोई अब मेरा,
खोया हुआ विश्वास।
       मेरे कदम जबसे...।

हो गया हूँ अकेला मैं,
लुटाकर घर-परिवार,
लौटा दो कोई वर्तमान मेरा,
लौटा दो मेरी आस।
       मेरे कदम जबसे...।   
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ