Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ विदेशों में भी अनेक स्थानों पर महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी।

भारत के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ विदेशों में भी अनेक स्थानों पर महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गयी।

उक्त जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि महाराणा प्रताप के वंशज पिछले 400 वर्षों से उनकी जयंती हिंदी तिथि के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को मनाते आ रहे हैं। भारतीय जन महासभा के लोग भी गत कुछ वर्षों से हिंदी तिथि के अनुसार ही महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं। ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया तदनुसार दिनांक 02 - 06 - 2022 (बृहस्पतिवार) को भारतीय जन महासभा के लोगों ने भारत के विभिन्न प्रांतों के एवं विदेशों के अनेक स्थानों पर महाराणा प्रताप की जयंती मनाई।
इस शुभ अवसर पर श्री पोद्दार ने कहा कि कुछ लोग महाराणा प्रताप के द्वारा घास की रोटी खाने की बात करते हैं। यह सरासर गलत है। महाराणा प्रताप ने कभी घास की रोटी नहीं खाई। घास की रोटी बनती भी नहीं है। फिकार नामक गेहूं के जैसा एक अनाज होता है जिसकी रोटी उस समय के लोहार के घरों में बनती थी और महाराणा प्रताप अपने राज्य की सीमाओं के अंदर ही कबीलों में रहकर हथियार बनवाने का काम करते थे और उनके यहां जो रोटी बनती थी वही खाते थे। फिकार नाम का गेहूं जैसा अनाज जिसकी खेती आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास के गांवों में होनी प्रारंभ हो चुकी है।
कहा कि इस प्रकार की बातें करके हमारे महापुरुषों को वामपंथी इतिहासकारों के द्वारा नीचा दिखाने का काम किया गया है। इसलिए आज इस सच्चाई को पूरे हिंदू समाज को जानना चाहिए।
महाराणा प्रताप की जयंती मनाने वालों में प्रमुख रुप से श्री पोद्दार के अलावे जमशेदपुर झारखंड से प्रकाश मेहता, पूनम मेहता, अशोक जोशी, रोनित जोशी एवं प्रिया जोशी, पिंकी देवी, प्रमोद खीरवाल, नभ्य पोद्दार, ज्ञानेंद्र राव, डॉ अनीता गोराई, भुवनेश्वरी मिश्रा अर्चना बरनवाल वंश बरनवाल, आस्था खीरवाल, संतोष कुमार गनेड़ीवाला, जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल एवं अंशु शर्मा, सिंगापुर से डॉ प्रतिभा गर्ग, जोरहाट असम से जय श्री शर्मा, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह,विराट कुमार सिंह एवं कीर्तिवान सिंह, नई दिल्ली से भरत सिंह, दीप शेखर सिंहल एवं अर्चना वर्मा, कोलकाता से अरुण अग्रवाल एवं सूर्य शंकर, दरभंगा बिहार से कुमार अनुराग, करौली राजस्थान से अशोक गोयनका, कलियावर असम से कल्पना देवी आत्रेय, नागपुर महाराष्ट्र से अनुसूया अग्रवाल, पटना(बिहार) से अंकेश कुमार, के नाम सम्मिलित है।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ