सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ का शिष्टमंडल औरंगाबाद डीईओ से मिला
औरंगाबाद से संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर
औरंगाबाद ,11जुन। जिला मुख्यालय स्थित सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ ,औरंगाबाद के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिका जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के कार्यालय में पहुंच कर वेतन विसंगति निराकरण के लिए अपनी एकता एवं समर्पण के साथ आवाज को बुलंद किया। इंदल कुमार सिंह जिला संयोजक,उपेंद्र वर्मा,देव कुमार पांडेय,संजय कुमार सिन्हा,मनोज कुमार सिंह,अशोक कुमार जिला कार्यकारिणी सदस्यों की अगुवाई में जिला शिक्षा पदाधिकारी से वेतन विसंगति निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपते हुए निराकरण के लिए अपना पक्ष रखा है।जिला शिक्षा पदाधिकारी,औरंगाबाद ने भी गंभीरता के साथ सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षक संघ की बातों को सुनते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक मगध प्रमंडल एवं जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा भी आप सभी के समस्याओं के निराकरण हेतु पत्र प्राप्त हुआ है। बहुत जल्द इस मामले में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात कर आप लोगों के वेतन विसंगति के मामला का समाधान कर दिया जाएगा।
सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षक संघ जिला संयोजक इंदल कुमार सिंह ने शिक्षा पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मगध प्रमंडल के नवादा जिले में वेतन विसंगति सुधार करते हुए वेतन निर्धारण एवं भुगतान पहले ही किया जा चुका है तथा गया, जहानाबाद एवं अरवल जिले में सुधार की प्रक्रिया अंतिम चरण में है सिर्फ औरंगाबाद जिला ही वेतन विसंगति सुधार की प्रक्रिया में पीछे हैं।जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही औरंगाबाद जिला भी सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति सुधार का कार्य पूरा कर लेगा।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम कुमार, कुमार,उदय कुमार मेहता,मोहम्मद इसरार आलम,मोहम्मद वकील,राजेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह,रेनू कुमारी,संजय कुमार,
अनिल शर्मा,राजकुमार सिंह,सरजू मेहता, राजकेश्वर मेहता,रिंजू कुमारी,अंबिका ठाकुर, मानिक सिंह ,अंजनी शर्मा,राजेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी भागीदारी निभाई।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com