Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

जाम से यात्री व देववासी परेशान, जनेश्वर विकास केन्द्र करेगा चरणबद्ध आंदोलन ।

जाम से यात्री व देववासी परेशान, जनेश्वर विकास केन्द्र करेगा चरणबद्ध आंदोलन ।

औरंगाबाद ,5 जुन।आज सूर्य नगरी देव में जनेश्वर विकास केन्द्र की देव इकाई की एक बैठक सहदेव चौधरी पुस्तकालय में श्री कृष्णा दुबे की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी।
बैठक में लिये गये निर्णय में केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को और प्रत्येक मेला में पार्किंग नहीं रहने के कारण लोग अपनी गाड़ी को यत्र-तत्र लगा देते हैं जिसके कारण जाम लग जाता है जिससे देशवासी व यात्रीगण को काफी परेशानी उठाना पड़ता है।
इस संबंध मे जाम से मुक्ति हेतु जन विकास केंद्र ने एक मास्टर प्लान बनाकर जिला पदाधिकारी को दिया है ।
श्री विद्यार्थी ने बताया कि दीपक कुमार के नेत्तृत्व मे देव के थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी से मिलकर जाम से मुक्ति हेतु कारगर उपाय करने का आग्रह किया गया है परन्तु कहीं से कोई ठोस कार्य नहीं किया गया जिससे स्थानीय लोग आज भी परेशान है।जाम से स्थायी रुप से मुक्ति हेतु एक प्रस्ताव के जरिये जिला पदाधिकारी और प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव से मांग किया गया कि रविवार के जाम से मुक्ति हेतु जिला परिषद डाक बंगला के पास पार्किंग और मेला के लिए प्रखंड कार्यालय से लेकर महराणा प्रताप कॉलेज तक के सड़क के दोनों तरफ चाट की जमीन को भरवा दिया जाय, अन्यथा जनेश्वर विकास केन्द्र चरणबद्ध आंदोलन करेगा, जिसके संयोजक दीपक कुमार को बनाया गया । बैठक में दुसरे प्रस्ताव के जरिए देव में बिजली कटौती की निंदा की गयी। इस संबंध में सुधार नहीं होने पर बिजली विभाग के बिरुद्ध आक्रोश पूर्ण आंदोलन का निर्णय लिया गया है जिसके संयोजक नंदलाल मेहता को बनाया गया।सब्जी बाजार में सड़क के बीच गढ़े को भरने और बरई विगहा से लेकर प्रखंड कार्यालय तक शीध्र नाला निर्माण कराने की मांग नगर पंचायत,देव से की गयी । अंत में यह निर्णय लिया गया कि देव महोत्सव के संस्थापकों में से एक और महान समाजसेवी स्वर्गीय सच्चिदानंद बाबू का पुण्यतिथि 9 जुलाई को उनकी जन्मभूमि बहुवारा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके लिये कार्यक्रम संयोजक रत्नेश कुमार सिंह को बनाया गया ।
बैठक मे केन्द्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह,अधिवक्ता यशवंत कुमार,इकबाल अहमद , निर्मल सिंह।दीपक कुमार,नंदलाल मेहता, बलिराम चन्द्रवंशी, नागेंद्र प्रसाद,बिनोद चौधरी,रत्नेश कुमार सिंह,किरण मेहता, खुशबू कुमारी व रंजू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
------0----- अरविन्द अकेला
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ