अरे ओ नुपूर
----:भारतका एक ब्राह्मण.
संजय कुमार मिश्र'अणु'
----------------------------------------
अरे ओ नुपूर
तुम क्यों नहीं मिला पाई
उन्हीं लोगों की तरह
सुर में अपनी सुर
शायद इसलिए कि तु
राजनीति में रहकर भी
रही लाभ से दुर..... बहुत दुर
और वे लोग उठाते रहे लाभ
तुम्हारी आंखे बंदकर
अपने स्वार्थ में भरपूर
ये राजनीति है
यहाँ राज महत्वपूर्ण
नीति तो रखैल बन गई है
जब जरुरत हो तब साथ लो
नहीं तो झटक अपना हाथ लो
चाहे वह गलती न भी की हो
फिर भी बता दो उसे उसका कसुर
देश का नाम है भले है हिन्दुस्तान
पर यहाँ का हिन्दू है दोयम इंसान
बस ईसा और मुसा है महान
सुरक्षित है चर्च,मस्जिद,कब्रिस्तान
मेरी बातों पर नहीं है विश्वास
तो आंखे खोलकर देखो आसपास
सारी सच्चाई दिख जायेगी हुजूर
ओ देवियों को नंगी कर सकते हैं
अपनी कला का नाम देकर
और तुम सच कह भी नहीं सकती
पैगंबर और रसुल के नाम लेकर
ये अंधा कानून और
देश के दलाल राजनेता
कर दिया न तुमको आज मजबूर
अपने हीं देश में हम
अपने हीं लोगों के द्वारा
बना दिये गये है गुलाम
कारण कि वे खाते है इफ्तार
और लेते देते हैं दुआ सलाम
तेरा स्वाभिमान कर के चकनाचूर
अब देश को समझना चाहिए
जो है उसको सबसे कहना चाहिए
कुछ सीखना चाहिए लोगों को
प्रताप,शिवा और गोविंद से कुछ गुर
सुनकर तेरी सच्चाई
एक साथ सारी कौमें बिलबिलाई
इन लोगों ने पार्टी से निकाला
और उनलोगों ने फतवा सुनाई
फिर भी सुनकर ये हिन्दू जिंदा है
देश में कहाँ कौन शर्मिंदा है
मन का घाव बन चुका है नासूर
करना होगा उनका ख्वाब खत्म
ओ जन्नत और उसके बहत्तर हूर
आसमानी किताब और अल्लाह का नूर
अरे ओ नुपूर
----------------------------------------
वलिदाद,अरवल(विहार)८०४४०२.हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com