Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मागधीय विरासत की पहचान है मगही

मागधीय विरासत की पहचान है मगही 

जहानाबाद । समाजवादी लोक परिषद की ओर से आयोजित जहानाबाद में भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक की जयंती पर सांस्कृतिक विरासत में मगही का योगदान तथा घरे घरे दुआरी दुआरी जागरूकता अभियान का प्रारम्भ जहानाबाद में किया गया । संगोष्टी में भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि मागधीय सांस्कृतिक विरासत में मगही का योगदान महत्वपूर्ण है । मगध साम्राज्य में मागध सभ्यता की मूर्तियां , मागधी, अर्धमागधी और मगही भाषा में अग्रसर है । किसी देश की संस्कृति का धरोहर की छाप भाषा मे छिपी हुई रहती है । मगही लोक गीतों में छठ गीत , कजरी , डोमकच , विवाह गीत आदि गीतों के माध्यम से अपनी संस्कृति की पहचान करते है । समाजवादी लोक परिषद के अध्यक्ष हेमांशु शेखर ने कहा कि भारतीय विरासत संगठन के अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक की 65 वीं जन्म दिवस पर परिषद की ओर से विरासत एवं मगही भाषा के उन्नयन के लिए जहानबद जिले के हुलासगंज के विभिन्न गांवों में घरे घरे दुआरी दुआरी जान जागरण अभियान की शुरुआत प्रारम्भ की गई । इसमें घर घर जा कर सभी से मगही के सम्मान के लिए सम्मान की भिक्षाटन की जाएगी । सभी के सहयोग से मगही को शासकीय संरक्षण दिलवाने हेतु सरकार से मगही भाषा को भारतीय संविधान की अष्टम अधिसूची में जोड़ने की गुहार की जाएगी । सलोप की राष्ट्रीय महासचिव ऋचा झा ने कहा कि घरे घरे दुआरी दुआरी अभियान की शुरुआत जहानबद जिला में ऐसे दिन प्रारम्भ हुआ है जिस दिन जिला के विरासत के साधक का जन्म दिवस है । मगही भाषा का इतिहास 600 ई. पू. का है ।लेकिन आज भी स्तित्व की लड़ाई लड़ रही है । इसके लिए हमलोंगों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह को आग्रह पत्र के साथ 42 पृष्ठ की मगही भाषा साहित्य व संस्कृति का मूल्यांकन प्रतिवेदन सौपी गयी है । घरे घरे दुआरी दुआरी जान जागरण जागरूकता अभियान में अप्पू आर्ट्स के निदेशक अजय कुमार विश्वकर्मा , एस. एस कॉलेज के प्रो.उर्वशी कुमारी , सुजाता शर्मा ,विट्टू कुमार आदि शामिल हुए ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ