थाने में कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंची प्रियंका
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए हैं। ईडी दफ्तर में उनसे पूछताछ चल रही है। इससे पहले राहुल पेशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर के लिए पैदल ही निकले। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। साथ में कांग्रेस के कई बड़े नेता, सांसद, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर राहुल और प्रियंका को पैदल ईडी दफ्तर जाने से रोक दिया। इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गाड़ी से प्रवर्तन निदेशालय के हेडक्वार्टर पहुंचे। इस बीच सेंट्रल दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अधीर रंजन चैधरी, केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत को तुगलक रोड थाने ले जाया गया। दीपेंद्र हुड्डा, अशोक गहलोत को फतेहपुर थाने ले जाया गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब हुए राहुल से एसोसिएटेड जर्नल्स लमिटेड के अधिग्रहण को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। ईडी ने इस मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को तलब किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com