पाकिस्तान में पांच फीसद से भी कम अल्पसंख्यक
पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी को लेकर तरह-तरह के आंकड़े सामने आते रहते हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, इस मुल्क में हिंदुओं की आबादी 75 लाख है, जबकि खुद हिंदु समुदाय के लोग दावा करते हैं कि उनकी संख्या 90 लाख से भी ज्यादा है। हालांकि पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस ऐंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के आंकड़ों की बात करें तो देश में 22 लाख से कुछ ही ज्यादा हिंदू रह गए हैं। पूरे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आबादी 5 फीसदी से भी कम है और उसमें सबसे बड़ी संख्या हिंदुओं की ही है। डेटाबेस के मुताबिक, पाकिस्तान में कुल मिलाकर 22,10,566 हिंदू रहते हैं जो कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 का महज 1.8 फीसदी है। सेंटर फॉर पीस ऐंड जस्टिस पाकिस्तान की रिपोर्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में लगभग 1400 लोगों ने खुद को नास्तिक भी बताया है। मार्च तक देश में कुल रजिस्टर्ड आबादी 18,68,90,601 थी जिसमें से 18,25,92,000 लोग मुसलमान हैं। अथॉरिटी ने अल्पसंख्यकों के लिए जो कंप्यूटराइज्ड नेशनल आडेंटिटी कार्ड जारी किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट में अलग-अलग 17 धार्मिक समूहों की पुष्टि की गई है।पाकिस्तान की 3 राष्ट्रीय जनगणना से मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 22,10,566 हिंदू, 18,73,348 ईसाई, 1,88,340 अहमदिया, 74,130 सिख, 14,537 बहाई और 3,917 पारसी रहते हैं। इसके मुताबिक, देश में 11 और भी अल्पसंख्यक समुदाय हैं जिनका पालन करने वालों की संख्या 2 हजार से कम है। इन समुदायों के लोगों को एनएडीआरए ने सीएनआईसी या कम्प्यूटराइज्ड नेशनल आईडेंटी कार्ड जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 1,787 बौद्ध, 1,151 चीनी, 628 शिंटो, 628 यहूदी, 1,418 अफ्रीकी धर्म अनुयायी, 1,522 केलाशा धर्म अनुयायी और सिर्फ 6 लोग जैन धर्म का पालन करते हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com