खेल के चक्कर में चीनी युवक ने मुख्य युद्धक टैंक की डिटेल लीक कर दी
बीजिंग। चीन में ऑनलाइन गेमिंग का कल्चर बहुत है। खास कर कि मिलिट्री कॉम्बैट गेम का युवाओं में खूब क्रेज है। गेमिंग के चक्कर में ही शख्स ने चीन के सबसे मुख्य युद्धक टैंक टाइप 99 की डिटेल इंटरनेट पर लीक कर दी। अमेरिकन मिलिट्री न्यूज की वेबसाइट के मुताबिक, गेमर ने फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन मिलिट्री व्हीकल कॉम्बैट गेम ‘वॉर थंडर’ खेलने के दौरान कथित तौर पर चीनी टैंक के क्लासीफाइड स्कीमैटिक्स लीक कर दिए। ऐसा उसने महज एक यूजर के साथ हो रही बहसबाजी को जीतने के लिए किया।
चीन के जनवादी गणराज्य में सूचना प्रसार को सख्ती से नियंत्रित किया जाता है। विशेष रूप से चीनी सेना से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक नहीं की जाती लेकिन गेमर की इस हरकत के बाद चीनी टैंक के डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गेमर ने कथित तौर पर टैंकर के दस्तावेज के ऊपर रखे शेल और संभवतः शेल के एक सैन्य दस्तावेज की कॉपी शेयर की है। इस सिस्टम को चीनी सेना यानी पीएलए ने पूरी तरह से अवर्गीकृत नहीं किया है। हालांकि, लीक होने के तुरंत बाद गेमर ने ‘वॉर थंडर’ के सभी प्लेटफॉर्म से इसकी कॉपी को हटा दिया था। तब तक ये बाकी जगह शेयर हो गया और अब वायरल हो गया है। इस टैंकर की जानकारी कुछ जगहों पर शेयर हो गई है। वॉर थंडर फोरम पर किसी भी देश के किसी भी युद्धक वाहन पर वर्गीकृत जानकारी प्रकाशित करना प्रतिबंधित है। गेम डेवलपर्स अपने काम में इसका इस्तेमाल कभी नहीं करते हैं।’
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com