सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों युवा, सरकार ने दूर की चिंताएं: सुशील मोदी

सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल हों युवा, सरकार ने दूर की चिंताएं: सुशील मोदी 

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे चिंतामुक्त होकर सेना भर्ती की उस प्रक्रिया में शामिल हों, जो अब प्रारम्भ हो चुकी है। सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार अग्निवीरों के लिए आरक्षण, आयु सीमा में छूट और कई सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा कर उनकी चिंताओं को काफी हद तक दूर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने भी पुलिस तथा अन्य सेवाओं में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा की है। भाजपा सांसद ने बिहार सरकार से एक बार फिर अपील की कि वह भी अग्निवीरों को पुलिस तथा अन्य सेवाओं में प्राथमिकता देने की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा करनी चाहिए। मोदी ने कहा कि जिन शरारती तत्वों ने विरोध के नाम पर रेलवे जैसी राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और भाजपा नेताओं तथा पार्टी कार्यालयों पर हमले किए, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ