गंगा महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम को मांग पत्र सौंपा।
गंगा दशहरा के पावन दिवस पर गंगा महासभा बिहार-झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल गंगा महासभा, बिहार-झारखंड के उपाध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार के नेतृत्व में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम से मिला और उन्हें अपना एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में कहा गया है कि यदा-कदा कहां नाला गिर रहा है व जल की गुणवत्ता की जांच हो रही है। जिस स्थान पर नाले गिर रहे हैं वहां एसटीपी प्लांट लगवाने की बात नहीं होती है।
श्री पोद्दार ने उपायुक्त महोदया से मांग की है कि टाटा कंपनी को अविलंब निर्देश दिया जाए कि जहां-जहां उनके नाले स्वर्णरेखा नदी में गिरते हैं, वहां-वहां एसटीपी एवं ईटीपी प्लांट लगवाये।
श्री पोद्दार ने मीडिया को बताया कि उपायुक्त महोदया के द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद टाटा कंपनी ने अगर निकट भविष्य में एसटीपी एवं ईटीपी प्लांट नहीं लगवाए तो बाध्य होकर हम लोग स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में श्री पोद्दार के अलावे अरुण सिंह, सतीश गुप्ता, शिवात्मा तिवारी, पिंकी देवी (सोनारी) , सबिता ठाकुर दीप, राजवती देवी, पिंकी देवी (कदमा) एवं अभिषेक कुमार सम्मिलित थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com