माता-पिता का तुम करो सम्मान
सुन लो मेरे देश के भाईयों व बहनों,
माता-पिता का तुम करो सम्मान,
ये हीं तुम्हारे जननी व पालक,
ये हैं धरती के भगवान।
माता-पिता का तुम करो...।
माँ देती ममता,दया,करूणा,
पिता देते है संस्कार व ज्ञान,
माँ हमें चलना,बोलना सिखाती,
पिता सिखाते अनुशासन,योग,ध्यान।
माता-पिता का तुम करो...।
करो माता-पिता का सेवा-सत्कार,
इनसे मिलता सारे जहाँ का प्यार,
दिया करो इन्हें सदैव आदर,मान,
नहीं करो कभी इनका अपमान।
माता-पिता का तुम करो...।
माता-पिता की सदा करो सेवा,
इनकी सेवा से मिलती है मेवा,
समय पर इन्हें दवा खिला दो,
व्यर्थ में नहीं करो इन्हें परेशान।
माता-पिता का तुम करो...।
माता-पिता के चरणों में है जन्नत,
चरणों में यह धरती-आसमान,
इनकी सेवा से मिलती है खुशियाँ,
मिलती है दुनियाँ-जहान।
माता-पिता का तुम करो...।
समय-समय पर तुम दिया करो,
अपने माता-पिता पर ध्यान,
थोड़ा उनके साथ समय बिताओ,
करो उनके साथ भोजन, जलपान।
माता-पिता का तुम करो...।
सोते समय उनके हाथ-पैर दबाओ,
सुख-दुख की कुछ बात बताओ,
आयेगी उनके चेहरे पर रौनक,
बढ़ जायेगी तेरी यश-कीर्ति शान।
माता-पिता का तुम करो...।
माता-पिता सा कोई नहीं दूजा,
नित्य दिन करो इनकी भक्ति,पूजा,
नहीं दो कष्ट उन्हें कवि 'अकेला',
होगा आजीवन तेरा कल्याण ।
माता-पिता का तुम करो...।
------0------
अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें|
हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews
https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com