श्रीमद्भगवदगीता को मनुष्य आत्मसात् कर लें तो जीवन सार्थक हो जाता है : विकास वैभव
बिहार सरकार , गृह विभाग के विशेष सचिव श्री विकास वैभव ने कहा की बिहार समेत सम्पूर्ण देश में घर-घर लोगों को निःशुल्क श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट करना बहुत ही अच्छा काम है।उन्होंने ये बातें श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सजीव कुमार मिश्र से गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट स्वीकार करने के पश्चात कही।गीता वाले बाबा के नाम से सुप्रसिद्ध संजीव कुमार मिश्र द्वारा बिहार के वरिष्ठ आई॰पी॰एस अधिकारी श्री विकास वैभव जी को गायत्री परिवार,शांतिकुंज, हरिद्वार के उपवस्त्र से सम्मान कर स्वागत अभिनंदन किया गया।बिहार सरकार, गृह विभाग के विशेष सचिव श्री विकास वैभव ने कहा की मनुष्य श्रीमद्भगवदगीता को आत्मसात् कर लें तो उनका जीवन सार्थक हो जाता है।श्रीमद्भगवदगीता के इस अद्भुत,अलौकिक और अद्वितीय अभियान में श्री मिश्र के साथ पत्रकार रत्नेश आनंद और समाजसेवी अजीत कुमार राम मुख्य रूप से शामिल थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com