Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पार्टीगेट स्कैण्डल में बुरे फंसे जानसन

पार्टीगेट स्कैण्डल में बुरे फंसे जानसन

लंदन। पार्टीगेट स्कैंडल के चलते संकट में घिरे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में अपने प्रति सदन का विश्वास साबित करना होगा। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी खुद उनके खिलाफ यह प्रस्ताव ला रही है। अगर वह इस प्रस्ताव में हार गए तो पीएम पद चला जाएगा। हालांकि, इसकी संभावना कम है। पार्टीगेट स्कैंडल को लेकर कुछ और ब्योरा सामने आने के बाद बैकबेंच कमेटी ने सोमवार को विश्वास मत प्रस्ताव लाने की घोषणा की। समिति के अधिकारी ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि उन्हें सांसदों से कई पत्र मिले हैं, जिनमें जॉनसन के नेतृत्व के प्रति विश्वास को लेकर मतदान की मांग की गई है। इस प्रस्ताव के लिए 15 फीसदी सांसदों की सहमति मिल गई है। स्थानीय समयानुसार सोमवार शाम 6 से 8 बजे के बीच मतदान कराया जा सकता है। अगर जॉनसन 359 कंजरवेटिव सांसदों का विश्वास पाने में विफल रहे, तो उन्हें कंजरवेटिव नेता और प्रधानमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। अगर वह जीत गए तो एक साल और पद पर बने रहेंगे। ब्रिटिश राजनीति के विशेषज्ञों के अनुसार 57 वर्षीय जॉनसन संभवतः विश्वास मत जीत जाएंगे, लेकिन इससे उनके नेतृत्व को झटका लग सकता है। कोविड नियमों को तोड़ने से जुड़े पार्टीगेट स्कैंडल मामले में 40 से ज्यादा पार्टी सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पार्टीगेट मामला कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों यानी 20 जून 2020 को ब्रिटिश पीएम कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट में जन्मदिन पार्टी करने से जुड़ा है। यह पार्टी कोरोना नियमों का उल्लंघन कर कैबिनेट कक्ष में आयोजित की गई थी। इसका जिम्मेदार पीएम जॉनसन व उनकी पत्नी कैरी को माना गया है। ब्रिटिश नेताओं ने इसे ‘पार्टीगेट स्कैंडल’ करार दिया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ